श्रीराम के जयघोष के बीच दहका दशानन
हिण्डौनसिटी. दशहरा पर्व पर रामलीला मैदान के पीछे जलसेन तालाब में मंगलवार रात साढ़े नौ बजे रावण दहन हुआ। आतिशबाजी के साथ 61 फीट ऊंचे दशानन व 41-41 फीट के मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले धू-धू कर जलते देख लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भरोसीलाल जाटव व अध्यक्षता कर रहे भरतपुर रेंज के आईजी लक्ष्मण गौड़ ने पुतलों को जलाया। अतिथियों ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं हैं। युवाओं का लक्ष्य उच्च शिक्षा अर्जित कर नौकरियां हासिल करना होना चाहिए। आईजी ने स्मैक के नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सूचनाएं उपलब्ध कराने की बात कही। रावण दहन से पहले करीब एक घंटे तक हुई रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमां रंगीन हो गया। इस दौरान नगरपरिषद सभापति अरविन्द जैन, एसडीओ सुरेश कुमार बुनकर, डीएसपी श्योराज मीना, नगरपरिषद आयुक्त प्रेमराज मीना,थानाप्रभारी परभाती लाल,सदर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, पार्षद गोपेन्द्र पावटा, सत्यप्रकाश गंजेजी, नरेश गुर्जर, बृजेश जाटव मौजूद थे।...
फोटो - http://v.duta.us/29aUVwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/lfWPZgAA