शिवपुरी में लगी तीन झोपड़ियों में आग
शिवपुरी पुल के नीचे नेपाल मूल के रहने वाले लोगों की तीन झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनटों में झोपड़ियों के अंदर रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची, मगर तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। शिवपुरी चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब पौने बारह बजे शिवपुरी पुल के नीचे से बड़ी मात्रा में धुआं उठने की सूचना मिली। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने पाया कि झोपड़ियों में आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था। इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। थोड़ी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर तब तक झोपड़ियों मेें रखा सारा सामान जल चुका था। पास ही रहने वाले लालचंद ने बताया कि झोपड़ियां उसके रिश्तेदारों संजय, करण सिंह और काजी गुरु की हैं। जो काम करने डोईवाला गए हुए थे, जिनको आग लगने की सूचना दे दी गई है।
फोटो - http://v.duta.us/5gfyaQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/uPIqTAAA