शस्त्र व शास्त्र के साथ मां दुर्गा का किया पूजन
बीकानेर. क्षत्रिय सभा की ओर से बीदासर हाउस में विजय दशमी पर्व मनाया गया। मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा का पूजन किया गया। पूर्व महाराजा गंगांसिंह, शेखावटी के संस्थापक महाराव शेखाजी एवं चूरू के शासक राव बणीर की जयन्ती पर उनके चित्र का पूजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
सभा अध्यक्ष बजरंग सिंह रॉयल ने बताया कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने शस्त्र व शास्त्र का पूजन किया।
ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, रवीन्द्र सिंह मोकलसर, प्रकाश सिंह काली पहाड़ी व शम्भुसिंह ने विचार रखे। नीतू कंवर ने वीर रस की ओजपूर्ण कविता पाठ किया। इस दौरान आमसभा का भी आयोजन किया गया। बजरंग दल के स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम मंगलवार को गोगागेट स्थित गौड़ी पाश्र्ववर नाथ भवन में आयोजित किया गया...
फोटो - http://v.duta.us/3H54CgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/lmF9QwAA