सीएम गहलोत ने फोटो जारी कर सरदारपुरा थाने के स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया
जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फोटो जारी कर पुलिस स्टेशन सरदारपुरा थाने के स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कुछ माह पहले राज्य के सभी थानों में स्वागत कक्ष और सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री गहलोत के गृह जिले में सरदारपुरा थाने का स्वागत कक्ष बनकर तैयार हो चुका है। इसका उद्घाटन करने के लिए सीएम ने रात को होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फोटो जारी की। इस अवसर पर विधायक मनीषा पंवार, पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा, थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर भी मौजूद थे। स्वागत कक्ष में सीसीटीवी कैमरे व एलईडी टीवी भी लगाए हैं। साथ ही फरियादियों के लिए बैठने की कुर्सियां, बुक स्टैण्ड आदि की व्यवस्था भी की गई है।...
फोटो - http://v.duta.us/n1rxCgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/pYDypwAA