सीएसए दीक्षांत: दीपिका को मिला कुलाधिपति स्वर्ण पदक, परिजन बोले- म्हारी छोरी भी छोरो से कम न सै
म्हारी छोरी भी छोरो से कम न सै....। आज तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया और उन सभी नाते रिश्तेदारों को भी जवाब मिल गया जिन्होंने बेटी को बाहर भेजने पर जी भर के ताने मारें, हम से मुंह मोड़ लिया था। यह कहते ही हरियाणा के झज्जर से बेटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए धनराज और सरोज की आंखों में खुशी के आंसू छलक आएं।
उनकी बेटी दीपिका को कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बीएससी (आनर्स) वानिकी में कुलाधिपति स्वर्ण पदक और हनुमान प्रसाद चौधरी स्वर्ण पदक से नवाजा गया।
दीक्षांत समारोह के बाद दीपिका ने दोनों पदक अपने माता पिता को पहना दिए और बोली सब इन्हीं की बदौलत। आईसीएआर में रैंक हासिल करने के बाद हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल रहा था, लेकिन वानिकी में रुचि होने की वजह से दीपिका ने यूपी का सीएसए चुना।...
फोटो - http://v.duta.us/tM_TDwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/2EooEQAA