सूखा नदी की भूमि पर फिर शुरू हुआ अतिक्रमण
सीधी। जिला मुख्यालय के बीचोबीच प्रवाहित होने वाली सूखा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने व जीर्णोद्धार के लिए करीब एक माह तक चले अभियान का अब कोई मतलब नहीं निकल रहा है। क्योंकि इस अभियान के दौरान राजनैतिक दबाव को दरकिनार कर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा सूखा नदी की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटवाते हुए नदी का चौड़ीकरण और गहरीकरण करवाकर एक किनारे से सड़क निर्माण हेतु मिट्टी डलवाया था, अब उसी मार्ग पर एक बार फिर अतिक्रमण शुरू हो गया है। अभी फिलहाल लोगों द्वारा हटाए गए अतिक्रमण स्थल पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है, इसके बाद इस अतिक्रमण को धीरे-धीरे पक्का रूप दे दिय जाएगा। जिससे दशकों बाद अतिक्रमणमुक्त हुई सूखा नदी फिर अतिक्रमण की चपेट में आ जाएगी।...
फोटो - http://v.duta.us/thaOmAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/9l-xZwAA