सड़क पर तेंदुआ देखकर दहशतजदा हुए राहगीर
अमरोहा। गजरौला के बाद धनौरा रोड पर तेंदुआ की आमद से लोगों में हड़कंप मच गया। वाहनों के पहिये थम गए। पंद्रह मिनट तक तेंदुआ सड़क पर मंडराता रहा। इसके बाद वह गन्ने के खेत में जा घुसा। इसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।
सोमवार रात को अमरोहा-मंडी धनौरा रोड पर नीम का अड्डा से थोड़ी दूर आगे तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। जैसे ही वाहनों की लाइट पड़ी तो तेंदुआ वहीं रुक गया। तेंदुआ देख कर राहगीर दहशतजदा हो गए। धनौरा और अमरोहा की ओर से आने-जाने वाहनों के पहिये थम गए। करीब पंद्रह मिनट तेंदुआ सड़क पर मंडराता रहा। इसके बाद तेंदुआ गन्ने में खेत में जा घुसा। इसके बाद दहशतजदा लोग आगे बढ़े। राहगीरों ने तेंदुआ होने की जानकारी स्थानीय लोगों की दी। तेेंदुआ होने की खबर मिलते ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी लेकिन कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके चलते ग्रामीणों ने दहशत के मारे जागकर रात गुजारी। उधर, मंगलवार को भी जंगल गए ग्रामीणों ने तेंदुए का खौफ दिखाई दिया। लोग लाठी-डंडे लेकर खेतों पर गए।
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/oTLOzgAA