सीताराम मंदिर कमेटी ने निकाली जगत जननी मातेश्वरी की शोभायात्रा
विजयदशमी पर्व पर मंगलवार को सीताराम मंदिर कमेटी ने जगत जननी मातेश्वरी की शोभायात्रा निकाली। मंदिर प्रांगण से श्री श्री 108 चित्रकूट दास जी महाराज की अगुवाई में निकली शोभायात्रा समूचे शहर से होते हुए शारदा स्नानघाट पर पहुंचकर संपन्न हुई।
इस मौके पर लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा को रोक जगत जननी मातेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में मंदिर कमेटी अध्यक्ष रोहताश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, धर्मानंद पांडेय, महामंत्री नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह मंत्री दिनेश चंद्र भट्ट के अलावा संजय गर्ग, वैभव अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, गिरिजा सुमन गुप्ता, ईश्वर चंद बंसल, दीपक बत्रा समेत काफी संख्या में देवी भक्त शामिल थे।
फोटो - http://v.duta.us/d_K-bAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/qX2q1wAA