सात दिन जारी रहेगा निर्वाचन आयोग का अभियान, मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं नाम
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा मतदाता सूची के सत्यापन और नए लोगों के नाम शामिल कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 15 अक्तूबर तक चलने वाले अभियान के तहत लोग घर बैठे एप के माध्यम से भी नाम में संशोधन के साथ सत्यापन भी करा सकते हैं।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार जेवर, दादरी, नोएडा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य एक सितंबर से चल रहा है। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप भी जारी किया गया है। मतदाता अपने फोन में ऐप डाउन लोड कर अपना फोन नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद ऑनलाइन सत्यापन कर सकते हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/TOvYwAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/4SBtVgAA