सात दिन में कैसे होगा पूरा बकाया भुगतान
शामली। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान ब्याज समेत करने के उच्च न्यायालय के आदेश की अवधि खत्म होने में अभी एक सप्ताह शेष है। मगर, जिले की चीनी मिलों पर किसानों का 309 करोड़ रुपये अवशेष है। गन्ना भुगतान करने में चीनी मिल अभी तक सुस्त है। इस स्थिति से एक सप्ताह में किसानों का गन्ने का संपूर्ण बकाया भुगतान होना आसान नहीं लग रहा है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को एक माह का समय दिया था। कोर्ट के आदेश की अवधि 15 अक्तूबर को खत्म हो रही है। मगर, जिले की चीनी मिले अभी तक किसानों का 309 करोड़ दबाए बैठी है। इनमें सबसे ज्यादा बजाज समूह की थानाभवन चीनी मिल पर 165 करोड़ रुपये बकाया है। थानाभवन चीनी मिल प्रदेश के गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा के गृृह क्षेत्र में आती है। इसके अलावा शामली चीनी मिल पर 87 करोड़ और राणा समूह की ऊन चीनी मिल पर 59 करोड़ रुपये बकाया है।...
फोटो - http://v.duta.us/iwmWLAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/75xXigAA