स्थापना दिवस पर स्वयं सेवकों ने मिलाए कदम से कदम
मथुरा/वृंदावन। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मथुरा महानगर इकाई ने विजय दशमी का उत्सव मनाया। शस्त्र पूजन के साथ शहर में संचलन किया गया। विजयादशमी के महत्व को विस्तार से बताते हुए बौद्धिककर्ताओं कहा कि इसी दिन आरएसएस की स्थापना भी हुई थी। इस बार महानगर में दो जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृष्ण भाग का संचलन शिशु मंदिर दीनदयाल नगर से होलीगेट, चौक बाजार, भरतपुर गेट होते हुए वापस शिशुमंदिर पर समाप्त हुआ। बलराम भाग संचलन बीएसए कॉलेज से शुरू होकर कृष्ण विहार, जनकपुरी, महोली रोड होते हुए वापस बीएसए कॉलेज पर समाप्त हुआ। सुबह 7 बजे ध्वज आरोहित किया गया। एकल गीत एवं अमृत वचन के बाद बौद्धिक हुआ। मुख्य शिक्षक राजू सिंह, मनीष सिंघल रहे।...
फोटो - http://v.duta.us/lLU8HgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Qx5P5AAA