सुंदरनगर जलाशय से मिला लापता चालक का शव
सुंदरनगर (मंडी)। बल्ह उपमंडल के बग्गी क्षेत्र निवासी परिवहन निगम में बतौर चालक कार्यरत नरेंद्र कुमार का शव बुधवार को सुंदरनगर जलाशय से बरामद हुआ है। सुबह जलाशय में तैनात बीएसएल परियोजना के कर्मचारियों ने एक शव को ड्रेजर से फंसे देखा। इसके बाद उन्होंने सुंदरनगर पुलिस को इसके बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के बारे में आसपास के थानों को भी सूचना दी गई। मृतक की शिनाख्त नरेंद्र कुमार निवासी गांव केंचडी तहसील बल्ह के रूप में हुई। मृतक परिवहन निगम के रोहडू डिपो में चालक के पद पर तैनात था और गत 30 सितंबर से लापता था। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/bBRhvwAA