साबरमती नई रेलसेवा शुरू, कल से सप्ताह में 5 दिन चलेगी
जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल के उपनगरीय स्टेशन भगत की कोठी से साबरमती (अहमदाबाद) के बीच सप्ताह में 5 दिन चलने वाली नई रेल सेवा का मंगलवार को शुरू हुई। नई रेल सेवा भगत की कोठी से जालोर-समदड़ी होते हुए साबरमती तक जाएगी ट्रेन का पहला फेरा मंगलवार को उद्घाटन फेरे के रूप में रवाना हुआ । ट्रेन को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, जालोर व सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । शेखावत ने नई रेल सेवा प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान करने पर केंद्रीय मंत्री रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक गौतम अरोरा, महापौर घनश्याम ओझा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने किया।...
फोटो - http://v.duta.us/lQQBbgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/UdD6jAAA