संभल: अलकायदा सरगना आसिम के बारे में मुंह खोलने से बच रहे स्थानीय लोग
अलकायदा सरगना बताए जाने वाले मौलाना आसिम उमर के मारे जाने की जानकारी के बाद भी संभल का वह मोहल्ला शांत है जहां उसका घर बताया गया है। संभल में आसिम के मोहल्ले और आसपास मीडिया के लोगों ने देर रात डेरा डाला। लेकिन स्थानीय लोग खूंखार आतंकी से किसी किस्म के जुड़ाव को अपनी तौहीन समझते हैं। कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं। बस इतना बताते हैं कि लगभग 20 साल पहले वह यहां से चला गया था। कहां गया, किससे उसका जुड़ाव था, कोई यह नहीं बताता।
संभल जिले का नाम आतंकवादी संगठन से जुड़ता रहा है। अतीत की वह हलचल लोगों को बेचैनी में डाल देती है। क्योंकि पहले अलकायदा के इंडिया चीफ के तौर पर संभल के मोहम्मद आसिफ की गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने आतंकवादी संगठन की भारतीय उप महाद्वीप शाखा के प्रमुख के तौर पर मौलाना आसिम उमर का नाम घोषित किया था।...
फोटो - http://v.duta.us/T_2AVgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Nt0hHQAA