सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बना जैश-ए-मोहम्मद का नया चेहरा आशिक नेंगरू, रह चुका है पुलिस का सूत्र
जम्मू-कश्मीर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नया चेहरा बना आतंकी आशिक नेंगरू अब सुरक्षा बलों की हिट लिस्ट में आ गया है। आशिक नेंगरू इस समय पीओके में बैठा हुआ है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि वह जम्मू कश्मीर में आ सकता है। क्योंकि पीओके में बैठे नेंगरू के माड्यूल का सुरक्षा एजेंसियों ने पता लगा लिया है।
अब यदि उसे अपनी गतिविधियां चलानी हैं, तो उसे कश्मीर आना होगा। यहां उसका काम तमाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां योजना तैयार करने में जुटी हैं। साथ ही नेंगरू के लिए काम करने वाले भी एक दर्जन लोग सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं। जिनको जल्द दबोचा जाएगा, लेकिन जैश का यह नया पोस्टर सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती जरूर बन गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/FY2prQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/WD_q1AAA