सरपंच-सचिव ने फर्जी बिल लगाकर ओडीएफ की राशि हजम
राजनांदगांव / डोंगरगढ़. समीप ग्राम देवकटटा की सरपंच एवं पूर्व सचिव तथा वर्तमान सचिव द्वारा फर्जी बिल लगाकर कई लाखों रूपये शासकीय राशि हजम करने का मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 26 जुलाई को पत्र क्र.1087 में करारोपण अधिकारी नारदराम एवं सी कुजुर को जांच के आदेश हुए थे तथा अनुविभागीय अधिकारी के 3 सिंतबर को पत्र क्र.2229 में जांचकर्ता अधिकारी मुख्यय कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सवेा डोंगरगढ़, उपकोषालय अधिकरी की टीम बनाई गई तथा टीम द्वारा 15 दिनों के भीतर जांच करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए।
जांच अधिकारियों ने एसडीएम आदेश की उड़ाई धज्जियां...
फोटो - http://v.duta.us/Gk6sJAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/iA4ZJAAA