सालगी में स्किड होकर ट्रैक्टर से टकराई बाइक, युवक की मौत
पधर (मंडी)। मंडी-कटौला मार्ग पर सालगी के पास सोमवार देर शाम सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल हो गया है। बजरी से स्किड होकर बाइक सामने ट्रैक्टर से जा टकरा गई। इस कारण बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को कटौला अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार गांव चाक का गोहर तहसील बल्ह जिला मंडी की मौत हो गई।
अजय कुमार कमांद आईआईटी में एक निजी कंपनी में तैनात था। हादसे में आशीष कुमार (24) पुत्र ब्रेहप्तु राम गांव लखनपुर तहसील सरकाघाट जिला मंडी घायल हो गया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नांडली से सालगी की ओर जा रहे थे तो सालगी के पास सड़क पर पड़ी बजरी के कारण उनका मोटरसाइकिल स्किड होकर ट्रैक्टर से जा टकराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल युवक का इलाज चल रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/5XhWrAAA