स्वास्थ्य विभाग के दल को देख दुकानदार प्रतिष्ठान बंद कर भागे
बीकानेर. लूणकरनसर. त्योहारी सीजन में आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हुए स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को भी लूणकरनसर में डेयरियों व मिठाई की दुकानों में जांच की। इस दौरान गुणवत्ता की जांच के लिए दूध व मावा के नमूने संग्रहित किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान एकबारगी दुकानदारों में हडकंप मच गया। कुछ दुकानदार अपने प्रतिष्ष्ठान बंद कर चले गए। डॉ. मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दूध की दो डेयरियों की जांच की गई। वहीं मिठाइयों की दुकानों के निरीक्षण के दौरान एक दुकान में करीब १५ किलोग्राम खराब मिठाईं नष्ट करवाने की कार्रवाई की गई। एक दुकान में अवधिपार की दो दर्जन कोल्ड डिं्रक्स की बोतलें मिली जिनको भी नष्ट करवाया गया। एक टिन में मिले सैंडविच को भी नष्ट करवाया गया।...
फोटो - http://v.duta.us/h4_FWwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/53rIOAAA