सड़क के किनारे संदिग्ध हालात में मिली युवती, पीएचसी में भरती
मधुबन : थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा नगर चिमनी के पास से पुलिस संदिग्ध हालत में एक युवती को बरामद किया है. जिसके सिर पर गंभीर जख्म हैं. जिसे पुलिस पीएचसी में भर्ती कराया है. लड़की की उम्र करीब 12 वर्ष है. जो बेहोश है. घटना के तीन घंटे बाद भी कोई परिजन अस्पताल में नहीं पहुंचा है.
बताया जाता है कि 2 बजे के करीब टेम्पो से कोई व्यक्ति उस लड़की को शिवहर की तरफ ले जा रहा था. इसी दौरान वह लड़की टेम्पो से गिर गयी. जिसके बाद टेम्पो आगे चला गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अपने कब्जे में लेकर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसका शरीर फूटा हुआ है....
फोटो - http://v.duta.us/9VcSnAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/8T360QAA