हाईवे पर भारी वाहनों की पार्किंग से परेशानी
भोपाल. भोपाल से मंडीदीप के बीच होशंगाबाद रोड पर भारी वाहनों की पार्किंग दूसरे वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। निर्माणधीन हाईवे के दोनों ओर भारी वाहनों की यह पार्किंग एक ओर जहां जाम कारण बन रही हैं, तो दूसरी ओर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
बीते दिनों उद्योग भवन में भोपाल व रायसेन पुलिस की संयुक्त बैठक में उद्योगपतियों ने इस मुद्दे को उठााया था, लेकिन मिसरोद पुलिस की अनदेखी के चलते वाहन चालकों को इससे निजात नहीं मिल पा रही है।
बता दें कि होशंगाबाद रोड इन दिनों तेजी से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में सड़क निर्माण किया जा रहा है, लेकिन एजेंसी द्वारा निर्मित सड़क पर पर 11 मील से समरधा तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में भारी वाहन खड़े रहते हैं। इससे पीक समय में यहां रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है।...
फोटो - http://v.duta.us/EDJ8XgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/rllOlQAA