हिट दगड़ी कमला, अल्माड़ में तेरो बंगला...
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्टेडियम में मंगलवार रात दशहरा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच देर रात तक हुए स्टार नाइट कार्यक्रम में मशहूर गायक विकास भारद्वाज के कुमाऊंनी, पंजाबी और बॉलीवुड गीतों पर लोग थिरक उठे।
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हुए दशहरा महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत बच्चों द्वारा गीत की प्रस्तुति के साथ हुई। उद्घाटन सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, मुख्य संयोजक दर्शन रावत आदि ने दीप जलाकर किया।
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी का इतिहास काफी पुराना है और यहां की संस्कृति से देश-विदेश के लोग भी प्रभावित हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि अल्मोड़ा हमेशा से सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/aJwHnAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Qc7-jwAA