हाथियों के आतंक से उर्ती गांव में दहशत, ग्रामीणों पर हमले में एक की मौत, दो घायल
सिंगरौली. छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे उर्ती गांव में मंगलवार की देर रात हाथियों का झुंड पहुंच गया। इसकी भनक लगते ही पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंचकर वन अमला की टीम हाथियों को वहां से जाने का देर तक इंतजार करते रहे। इस दौरान स्थिति कुछ हद तक ठीक थी लेकिन जैसे ही वन विभाग की टीम वापस लौटी ग्रामीण हाथियों के झुंड को वहां से भगाने की कोशिश में लग गए। नतीजा हाथियों का झुंड भडक़ गया और ग्रामीणों पर हमलावर हो गया।
इसमें एक अधेड़ युवक की मौत हो गई। एक हाथी ने युवक को पैरों से कुचल दिया। इसके अलावा हमला कर हाथियों ने दो और युवकों को घायल किया है। जिनकी हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक उर्ती गांव में हाथियों के झुंड के हमले में रामकृपाल पाल निवासी धोधा की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर उनका उपचार कराया जा रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/jQ77xAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/IKF7HAAA