हाथ में सूर्य उभरा हुआ है तो सफलता तय
ग्वालियर। हस्तरेखा में सूर्य का अपना महत्व है। यह व्यक्ति के जीवन को कई प्रकार से प्रभावित करता है। ज्योतिषाचार्य अशोक भटनागर के अनुसार यदि हाथ में सूर्य पर्वत उभरा हुआ और स्प्ष्ट है तो फिर व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलना तय है।
हथेली में सूर्य पर्वत न होने पर वह जातक मंद बुद्धि या निरक्षर होता है। यदि यह पर्वत कम विकसित हो तो ऐसे व्यक्ति सौंदर्य के प्रति रुचि होते हुए भी उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। स्पष्ट रूप से विकसित सूर्य पर्वत आत्मविश्वास, सज्जनता, दया, उदारता तथा धन वैभव की सूचना देता है।
ऐसे व्यक्ति समाज में दूसरों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। ऐसे जातक सम्मानित भी होते हैं। सूर्य पर्वत जरूरत से ज्यादा विकसित होने पर वह झूठी प्रशंसा करने वाला, फिजूलखर्ची वाला और झगड़ालू भी होता है। ऐसे लोग जीवन में पूर्ण सफलता नहीं पाते। इनकी मित्रता भी सामान्य लोगों तक रहती हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/7Tew1gAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/Pfl4IAAA