हिमाचल के परिवहन मंत्री की पत्नी का 2.50 लाख रुपये और गहनों से भरा बैग चंडीगढ़ में चोरी
मनाली. हिमाचल के परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर (Govind Thakur) की पत्नी का चंडीगढ़ (Chandigarh) में कैश और गहनों से भरा बैग चोरी हो गया. शातिरों ने झांसा देकर उनकी गाड़ी से कैश और गहनों से भरा बैग चुरा लिया. इस संबंध में सेक्टर-3 थाने में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, परिवहन मंत्री (Transport Minister) गोविंद ठाकुर की पत्नी चंडीगढ़ के सेक्टर-8 में शापिंग के लिए गई थी. उनका ड्राइवर कार में बैठा था. इसी बीच चोर ने ड्राइवर को पैसे गिरने का झांसा दिया और कहा कि आपके पैसे गिर गए हैं. इसके बाद शातिर गाड़ी से बैग चुराकर ले गए. सेक्टर-3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर से भी पूछताछ की है....
फोटो - http://v.duta.us/FKCLMwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/igPGxgAA