हिमाचल में नए उद्योगों को इतने फीसदी परिवहन उपदान देगी सरकार
हिमाचल में स्थापित नए उद्योगों को परिवहन उपदान मिलेगा। प्रदेश के बी और सी श्रेणी के औद्योगिक क्षेत्रों में यह वित्तीय लाभ दिया जाएगा। सरकार कच्चे माल लाने और तैयार माल बाहर भेजने में 3 से 5 फीसदी परिवहन उपदान देगी और इस उपदान की अधिकतम सीमा दस लाख रुपये तक तय होगी।
प्रदेश में स्थापित होने वाले माइक्रो, लघु और मध्यम दर्जे के नए उद्योगों को परिवहन उपदान देने की व्यवस्था प्रदेश सरकार ने नई औद्योगिक नीति में कर दी है। प्रदेश में कच्चे माल की ढुलाई अन्य क्षेत्रों के मुकाबले काफी ज्यादा बैठती है। इस नुकसान की भरवाई के लिए सरकार नए स्थापित होने वाले उद्योगों को बी श्रेणी के औद्योगिक क्षेत्रों में परिवहन उपदान देगी।...
फोटो - http://v.duta.us/6jq6ZwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ruWHzQAA