हिमाचल Bjp के मंडलाध्यक्ष ने लगाई कार्यकर्ता की क्लास, बहस का ऑडियो वायरल
ऊना. हिमाचल के ऊना (Una) में भाजपा (BJP) के एक मंडल अध्यक्ष और एक कार्यकर्ता के बीच तीखी नोक-झोक का ऑडियो (Audio) जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में मंडल अध्यक्ष एक कार्यकर्ता द्वारा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालने पर गर्म हो गए और कार्यकर्ता की जमकर क्लास लगा दी.
गर्मा-गर्मी में नेता जी, ब्राह्मणों पर भी गलत टिप्पणी कर गए, जिसका सोशल मीडिया में खासा विरोध जताया जा रहा है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता के बीच बहसबाजी का ऑडियो वायरल होने के बाद दोनों के बीच सुलह होने का भी दावा किया जा रहा है.
फोन पर दी नसीहत...
फोटो - http://v.duta.us/nhG00QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/lG91vQAA