हरियाणा में भी किसान कर्ज माफी का कार्ड खेलेगी कांग्रेस
चंडीगढ़. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की कप्तानी में फिर से सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस हरियाणा (Haryana) में भी किसान (Farmer) कार्ड खेलने जा रही है, जिस पर बीजेपी कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री करार दे रही है. कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ में मेनिफेस्टो जारी करेगी. इस पर अनिल विज ने कांग्रेस पर तीखे कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को झूठ की फैक्ट्री तक करार दे दिया. दरअसल, घोषणा पत्र में कांग्रेस की रणनीति किसानों को लुभाने वाली रहने वाली है.
वहीं कांग्रेस बुजुर्ग वोटर्स को भी लुभाने की कोशिश कर रही है इसलिये 5100 रुपये बुढ़ापा पेंशन देने का बड़ा वादा उसके मेनिफेस्टो में नजर आयेगा. वहीं महिलाओं की सुरक्षा ,कानून व्यवस्था, युवाओं को रोज़गार, उद्योग को बढ़ाना भी मेनिफेस्टो का हिस्सा होंगे....
फोटो - http://v.duta.us/CeK2CgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/MVUeSwAA