हरियाणा विस चुनावः भिवानी के लोहारू में जनसभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज भिवानी के लोहारू में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाह बहल अनाजमंडी लोहारू में दो विधानसभाओं भिवानी और तोशाम के लिए जनसभाएं करेंगे। भाजपा ने भिवानी से जेपी दलाल और तोशाम से शशि रंजन परमार को मैदान में उतारा है। लोहारू में शाह की एक ही दिन में दूसरी जनसभा होगी। इससे पहले उन्होंने कैथल में जनसभा को संबोधित किया।
महम में तीसरी जनसभा
केंद्रीय गृहमंत्री बुधवार को ही महम की अनाजमंडी में तीन विधानसभाओं महम, कलानौर और गढ़ी-सांपला किलोई के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके यहां पहुंचने का समय 3.20 बजे रखा गया है और यहां 4.05 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने महम से शमशेर खरकड़ा, कलानौर से रामअवतार वाल्मीकि और गढ़ी-सांपला-किलोई से सतीश नांदल को उम्मीदवार बनाया है।
फोटो - http://v.duta.us/4hYVLAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/DXgxzQAA