हेल्लो मैं बैंक से बोल रहा हूं, मैं आपके ब्लॉक पड़े एटीएम को खोल दूंगा
हेलो मैं बैंक से बोल रहा हूं। आपका एटीएम ब्लॉक हो चुका है। मैं इसे खोल दूंगा। मंगलई के हरीश चौहान के पास आई इस कॉल के जरिए करीब 50 हजार रुपये का चूना लग गया। कॉल करने वाले ने उसके पिता के खाते से यह रकम साफ कर दी। अब पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महेशनगर पुलिस को दी शिकायत में हरीश चौहान ने बताया कि दो अक्टूबर को उसके फोन पर एक अनजान शख्स ने कॉल की थी। उसने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। आपका एटीएम ब्लॉक हो चुका है। मैं इसे खोल दूंगा आप इसका पिन नंबर बता दो। चौहान ने बताया कि पिन नंबर बताने के बाद कॉल करने वाले ने कहा कि आपके खाते में पैसे कम है। कोई दूसरे एटीएम का पिन नंबर बताओ। चौहान ने बताया कि तब उसने अपने पिता का एटीएम का पिन नंबर उसे बता दिया। इसके बाद उसके पिता के फोन नंबर पर दो मैसेज आए। इसमें एक मैसेज से उसे पिता के खाते से 19 हजार 999 रुपये व दूसरे मैसेज से 29 हजार 999 रुपये निकलने का पता चला। चौहान का आरोप है कि किसी ने एटीएम का पिन नंबर पूछकर उसके पिता के खाते से करीब पचास हजार रुपये निकलवा लिए। चौहान की शिकायत पर अब पुलिस आरोपी को तलाश रही है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VDmIeAAA