हवन पूजन और भंडारों के साथ हुई आदि शक्ति की विदाई
अशोकनगर। नौ दिन तक शक्ति की आराधना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन हवन पूजन, भंडारा व कन्याभोज के साथ किया गया। मंगलवार को दिनभर जिलेभर में भंडारों का आयोजन चलता रहा। झांकियों के पांडालों में सुबह से ही हवन पूजन प्रारंभ हो गए तथा 11 बजे के बाद भंडारे तथा कन्याभोज प्रारंभ हुए जो दिनभर चलते रहे।
वहीं जिन लोगों ने नौ दिन तक देवी की आराधना करते हुए व्रत रखे थे उन्होंने अपने व्रत खोले। इस दौरान जगह-जगह कन्यापूजन के कार्यकम भी हुए। इस दौरान मंदिर पर हवन पूजन के साथ रामायण पाठ भी किया गया। पुजारी रामकृष्ण महाराज ने हवन पूजन की प्रक्रिया संपन्न कराई। इस दौरान सैंकड़ों लोग मंदिर पहुंचे।...
फोटो - http://v.duta.us/yq0P4wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/UBzO4wAA