-अंगीकार- से पीएम आवास लाभार्थियों के जीवन में होगा परिवर्तन
'अंगीकार' से पीएम आवास के लाभार्थियों का बदलेगा जीवन
शासन स्तर से शहरी लाभार्थियों के लिए शुरू की गई योजना
पर्यावरण परिवेश से जोड़ा जाएगा लाभार्थियों को
प्रशांत भारती
हाथरस। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के जीवन में अंगीकार योजना के तहत परिवर्तन लाया जाएगा। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) शहरी क्षेत्र की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत प्रथम चरण में करीब 300 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाएगा। इन लाभार्थियों के परिवर्तन की मॉनीटरिंग सीधे केंद्र सरकार की ओर से मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा दो अक्तूबर से अंगीकार (परिवर्तन को अपनाना) योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। योजना में पीएम आवास बनने के बाद लाभार्थियों के जीवन कई तरीके परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा। योजना के तहत लाभार्थियों के आवास निर्माण के बाद स्वस्थ समृद्ध जीवन शैली, पर्यावरण, जल संरक्षण सहित अन्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। यहां जिले में 3,153 लाभार्थियों को वर्तमान में पीएम आवास योजना की प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/uxnRowAA