10 हजार कन्याओं को मिलेगा सुमंगला का लाभ
10 हजार कन्याओं को मिलेगा सुमंगला का लाभ
बुलंदशहर। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है। इस योजना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अक्तूबर को शुभारंभ करने वाले है। यह योजना जनपद की करीब 10 हजार कन्याओं के लिए सहारा बनेगी। योजना के जनपद में आवेदन भरने की प्रक्रिया भी जारी है।
कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक छह चरणों में 15 हजार तक की धनराशि मिलेगी। अब तक जनपद में करीब 10 हजार आवेदन भरे जा चुके हैं। इस योजना में लोकवाणी, जनसेवा या स्वयं अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन किए जाने की भी सहूलियत दी गई है। इस योजना में बेटी के जन्म से उसकी परवरिश और शिक्षा ग्रहण करने तक का खर्चा सरकार उठा रही है। योजना आरंभ से लेकर अब तक जिले में भरे जा चुके करीब 10 हजार कन्याओं को 11 अक्तूबर को मुख्यमंत्री द्वारा योजना की शुरूआत करने के साथ ही उनके लिए यह योजना सहारा बन जाएगी। इस योजना से कन्या के जन्म पर दो हजार, एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण में एक हजार, कक्षा एक में प्रवश्ेा पर दो हजार, कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार और स्नातक या दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश पर पांच हजार रुपये की सहायता राशि सरकार से मिलेगी।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/5Io_dwAA