20 लाख रुपये की हेरोइन सहित युवक काबू
सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान बठिंडा चौक डबवाली के नजदीक से एक स्कूटी सवार युवक के कब्जे से 20 लाख रुपये कीमत की 203 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान जगसीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 भगत सिंह नगर चक खड़क सिंह वाला पंजाब के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बठिंडा चौक डबवाली पर मौजूद एक स्कूटी सवार चौक की तरफ से सिरसा रोड पर आता दिखाई दिया। स्कूटी चालक ने पुलिस की सरकारी गाड़ी देखकर स्कूटी को भगाने की कोशिश की, लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्कर को स्कूटी सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौके पर राजेंद्र कुमार उप तहसीलदार डबवाली की हाजिरी में स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी से 203 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी द्वारा हेरोइन की सप्लाई डबवाली व बठिंडा क्षेत्र में की जानी थी। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फोटो - http://v.duta.us/jDfihwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/ftZ8xwAA