4 पुलिस वालों से तेज दौड़ा चोर और हो गया फरार, फिर देर शाम जो हुआ..
रायपुर. उरला इलाके में चार पुलिस जवानों का ध्यान भटकाकर एक चोर हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया। चारो जवान भाग रहे चोर के पीछे दौड़े, पर वह गलियों से होते हुए गायब हो गया। चोर के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया गया है। चोर को बलौदाबाजार पुलिस ने चोरी के एक मामले में पकड़ा था। चोरी का माल बरामद करने के लिए उसे रायपुर के बीरगांव लेकर पहुंचे थे। इस दौरान वह पुलिस जवानों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
पुलिस के मुताबिक बलौदाबाजार कोतवाली थाने में नारददास गेंड्रे के खिलाफ धारा 454, 380, 411 के तहत अपराध दर्ज हुआ था। आरोपी ने चोरी के जेवर बीरगांव के एक सुनार को बेचा था। चोरी का माल बरामद करने बलौदाबाजार से एएसआई कमल किशोर देवांगन और तीन कांस्टेबल उसे लेकर रविवार को बीरगांव पहुंचे थे।...
फोटो - http://v.duta.us/gJXTTAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/kpvJ0QAA