Alwar Letest Rss News भारतमाता के जयघोष के साथ निकला स्वयं सेवकों का पथ संचलन
अलवर. alwar letest rss news राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयदशमी पर्व पर मंगलवार को स्वयंसेवकों की ओर से शहर में पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान अलवर शहर में लग रही नियमित शाखाओं की छह वाहनियों में 233 स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया। जिसमें 8 वर्ष के बाल स्वयंसेवक से लेकर 89 वर्ष के प्रौढ स्वयंसेवक शामिल थे। पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान मार्ग में राष्ट्रवादी संगठनों एवं संघ के विविध संगठनों ने भारत माता के जयघोष के साथ पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया।
नगर पथ संचलन से पूर्व शहर के पुरजन विहार (कम्पनी बाग) मैदान में सुबह विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में घोष ध्वनि के साथ ध्वज लगाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयकर अधिवक्ता विमल चन्द सेतिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राजस्थान क्षेत्र के सेवा प्रमुख शिवलहरी, विभाग संघ चालक डॉ. केके गुप्ता एवं नगर संघ चालक डॉ. श्री राजीव सक्सैना ने शस्त्र पूजन किया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने दण्ड के प्रयोग, योगासन एवं दण्ड योगासन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेतिया ने कहा कि संघ समाज में संस्कार व संस्कृति के प्रसार में जुटा है। समाज में जागृति पैदा करने का काम संघ ने किया। देश रक्षा, आदिवासी, गरीब, दलितों के उत्थान के लिए संघ की ओर से किए गए कार्य सराहनीय हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/pqLehAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/yRHQHAAA