Bisalpur Dam- इतना पानी बहा दिया कि अजमेर व जयपुर की बुझ सकती थी पांच साल तक प्यास
मेवदाकलां (अजमेर). बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर पूरी होने के बाद इस साल गेट खोलने से इतना पानी बहा दिया कि उससे अजमेर, जयपुर व टोंक जिले को 5 वर्ष तक की जलापूर्ति की जा सकती थी। इस बार मानसून में ओवरफ्लो होने पर बांध से करीब 87 टीएमसी से अधिक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। वर्ष 2007 के बाद बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में बरसात की कमी होती रही। वर्ष 2010 में बांध में बहुत कम पानी रह गया। इतना कि पीने के पानी की भी विकट समस्या होने लगी। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए भी सरकार ने बांध की भराव क्षमता को बढ़ाने का कोई मसौदा या अन्य कोई वैकल्पिक योजना तैयार करने की जहमत तक नहीं उठाई।...
फोटो - http://v.duta.us/I8YWjwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/FTIrwQAA