Bjp नेता का बयान- विधायक बना तो वाहन चालान जैसी दिक्कतें दूर हो जाएंगी
फतेहाबाद. चुनावों की सरगर्मियां जैसे जैसे बढ़ रही हैं, वैसे वैसे नेताओं के बिगड़े बोल सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है जिसमे भाजपा उम्मीदवार दुड़ाराम (Dudaram) जनता के बीच कहते नजर आ रहे है कि उनके चुनाव जीतने और विधायक बनने के बाद वाहन के चालान जैसी छोटी मोटी दिक्कते अपने आप ही दूर हो जाएंगी.
चौधरी साहब का अपनी पार्टी की सरकार द्वारा बनाये नए एक्ट के विरोध में बयान देना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. लोग भी उनके बयान को देख कर शेयर कर रहे हैं.
फोटो - http://v.duta.us/G7wv9QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/CVOEcAAA