Cgpsc की तैयारी करने वालों को दी जा रही फ्री कोचिंग, अंतिम तारीख निकल गया तो..
महासमुंद. कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिलेे में नि:शुल्क छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का प्रशिक्षण (CGPSC free coaching) आगामी 01 नवम्बर 2019 से जिला खनिज संस्थान न्यास से निर्मित जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर, महासमुंद में आयोजित किया (Govt exam) जाना प्रस्तावित है।
जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे ने बताया कि नि:शुल्क राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के संचालन के लिए नवकिरण एकेडमी के आयोजन के लिए समिति का गठन किया (Mahasamund district) गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा के भागवत जायसवाल को नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे को अध्यक्ष, प्राचार्य शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. ज्योति पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद गजेन्द्र धु्रव, पालिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता रितेश दुबे, नवजीवन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारती, सतीश नायर, सहायक परियोजना अधिकारी शोभा दीवान को सदस्य सचिव बनाया गया है। विद्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी महासमुंद तथा शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (पुराना भवन) एवं नया भवन मचेवा महासमुंद में उपलब्ध होगा।...
फोटो - http://v.duta.us/xwPGpwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/zlvBxgAA