Common Review: इन दो शहरों का पूरा स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर, जानिए क्या है वजह
छिंदवाड़ा/ मध्य-प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं तथा सुविधाओं का भविष्य तय करने के लिए भारत सरकार की कॉमन रिव्यू मिशन टीम शीघ्र ही प्रदेश का दौरा करेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कॉमन रिव्यू के लिए प्रदेश के छिंदवाड़ा तथा खंडवा जिले का चयन किया है। टीम के आने से पहले सोमवार को नवीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में समीक्षा तथा मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जबलपुर सम्भाग से ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एमके सहलाम, आरएमसीएच के नोडल, चाइल्ड हेल्थ व टीकाकरण के कंसल्टेंट, सीएमएचओ डॉ. शरद बंसोड़, डीएचओ-2 डॉ. डीसी धुर्वे, डीपीएम शैलेंद्र सोमकुंवर, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीइइ सहित अन्य मौजूद थे। दरअसल, कॉमन रिव्यू टीम के निरीक्षण की तैयारी में सम्भाग से लेकर राजधानी स्तर का स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। टीम को किसी प्रकार की कमी न मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/HM1MIwAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/NE90OAAA