Good News: सरकारी कर्मचारियों की फिर बढ़ी सैलरी, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा
भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली का बड़ा तोहफा ( Diwali gift ) दिया है। केंद्र सरकार ( Centre government ) ने 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। अब केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 से 17 फीसदी हो जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर के 50 लाख कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनर्स को फायदा तो होगा, साथ ही मध्यप्रदेश में रहने वाले 75 हजार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भी लाभ होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता ( dearness allowance ) 1 जुलाई से लागू किया गया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने दो दिन पहले ही राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके बाद राज्य के कर्मचारी भी उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र की तर्ज पर कमलनाथ सरकार भी महंगाई भत्ता बराबर कर देगी।...
फोटो - http://v.duta.us/LcTCOQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/arcoUAAA