Live: दिशाबोध कार्यक्रम में डॉ गुलाब कोठारी ने कहा- पहले खुद को समझो फिर पत्रकार बनो
भोपाल. माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दिशा बोध कार्यक्रम के समाज, संस्कृति और पत्रकारिता सेशन को पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- हमें अपने आप से सवाल करना चाहिए कि आखिर हम पत्रकार क्यों बने हैं। पत्रकार बनने के लिए ये जरूरी नहीं है कि हम अच्छा लिख सकते हैं या अच्छा बोल सकते हैं। पत्रकार बनने का उदेश्य मुख्य रूप से समाज की सेवा होना चाहिए। क्योंकि जो बदलता है वही सभ्यता है।
पहले खुद को समझें
डॉ गुलाब कोठारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमें पहले खुद को समझने की जरूरत है। जब हम खुद को समझ जाएंगे तभी दूसरों को समझा सकते हैं। हमें ये समझना होगा कि हम क्या है। हमें जीवन को अपने भीतर देखना है। जीने की पहली शर्त है मैं पहले खुद को जानूं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई बार माखनलाल विश्वविद्यालय आ चुका हूं। ऐसा पत्रकार बनिए जो समाज के लिए कुछ कर सके। हमें इंसान बनकर जीना है।...
फोटो - http://v.duta.us/HTpTvAAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/bi-begAA