Mp के इस गांव में आज भी कायम है रावण दहन की 500 साल पुरानी परंपरा, लोग करते हैं ये काम
आगर मालवा. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) के ग्राम तनोडिया में रावण वध की अनोखी परंपरा मनाई गई. यहां रावण (Ravana) को पत्थरों से मारने की करीब 500 वर्षों पुरानी परम्परा का धूमधाम से निर्वहन किया गया. जी हां, यहां शारदीय नवरात्र के बाद दशहरा पर मिट्टी के मटकों से बने रावण, कुभंकरण एवं मेघनाथ को पत्थरों से मारा जाता है. दशहरा पर्व (Dussehra festival) पर शाम को ग्राम के बड़ा मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली जाती है जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए रावण टेकरी पर पहुंचती है और फिर रावण का वध किया जाता है....
फोटो - http://v.duta.us/_a0h0QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/QeCOzAAA