Mp: बकाया वेतन के लिए उच्च शिक्षा मंत्री से मिले प्रोफेसर, बीजेपी ने कहा- वित्तीय प्रबंधन में फेल सरकार
भोपाल. प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए भले ही राज्य सरकार (State governmemt) बार-बार कर्ज (Loan) ले रही है, लेकिन अब भी कर्मचारियों के सामने वेतन का संकट खड़ा हो गया है. प्रदेश भर के महाविद्यालयों (Colleges) के हजारों कर्मचारियों को बीते 2 महीनों से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में दीवाली (Diwali) से पहले सरकारी कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री से वेतन दिलवाने की गुहार लगाई है. मामले की जानकारी मिलते ही उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी (Minister Jitu Patwari) ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने अपने विभाग को फौरन ये समस्या दूर करने की हिदायत दी है. बीजेपी ने इस मामले को लेकर सरकार पर चुटकी ली है....
फोटो - http://v.duta.us/wyj7ugAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VAk8xwAA