Railway News: लाखों रुपये कमाने के बाद भी फैलाए थे गंदगी, अधिकारियों ने ठोका जुर्माना
कटनी. रेलवे से लाखों रुपये कमाने के बाद भी कैटरिंग संचालक स्टेशन परिसर में साफ-सफाई नहीं रख रहे। इसका खुलासा टीम द्वारा की गई कार्रवाई से हुआ। टीम ने कैटरिंग संचालकों द्वारा स्वच्छता में बरती गई लापरवाही पर जुर्माना लगाया और दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत भी दी। कटनी स्टेशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) जबलपुर मनोज गुप्ता के निर्देशन में कटनी स्टेशन में खान पान व साफ सफाई निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे के नेतृत्व में चलाया गया। निरीक्षण के दौरान जांच टीम में सीसीआइ सत्यवान, उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य नरेंद्र राठौर, स्वास्थ्य निरीक्षक बलवेंद्र प्रताप सिंह, टिकिट चेकिंग स्टॉफ रवि कुमार व अमित सिन्हा आदि मौजूद रहे। जांच के समय साफ-सफाई संतोषजनक न मिलने और अनाधिकृत वेंडर पाये जाने पर खान पान लाइसेंसी विनीत वर्मा, एचके शुक्ला व एसके साहनी पर जुर्माना लगाया गया। 3 अनधिकृत वेंडरों पर जुर्माना लगाया गया और 2 स्टॉलों पर गंदगी का जुर्माना लगाया गया। इसमें एसके साहनी, विनीत वर्मा पर जुर्माना लगाया। दोनों स्टॉलों पर कूड़ेदान गंदे थे, सफाई नहीं कराई गई थी। इतनाही नहीं कूड़ेदानों में पन्नी भी नहीं लगाई गई थी, जिस पर कार्रवाई की गई।...
फोटो - http://v.duta.us/kfj-0AAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/OxA6LQAA