Video: मालपुरा में जुलूस पर पथराव के बाद तडक़े चार 4 बजे रावण दहन के बाद लगाया कर्फ्यू , बंद की इंटरनेट सेवा
|
Tonknews
मालपुरा. दशहरा महोत्सव व रामलीला आयोजन समिति की ओर मंगलवार को निकाले गए जुलूस पर टोडारायसिंह रोड पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किए गए पथराव के बाद उपजे तनाव के चलते प्रशासन ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में पालिका कर्मियों से तडक़े चार बजे रावण दहन करवा दिया।
वहीं कस्बे में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से सार्वजनिक मुनादी कर कफ्र्यू लगाया गया। वहीं दिनभर कस्बे में अधिकारी व पुलिस गश्त करती रही। वहीं पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया। वहीं पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज संजीव कुमार निर्जरी ने मालपुरा पहुंच कर घटनास्थलों का मुआयना कर कस्बे में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से वार्ता की।...
फोटो - http://v.duta.us/EJdw1wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/5QI0MQAA