Video: हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोटा में किन्नरों ने किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
कोटा. राजस्थान की शिक्षा नगरी में बुधवार को किन्नर समाज ने कलेक्ट्रेट के सामने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध के बारे में किन्नरों (Eunuchs) ने बताया कि 24 सितम्बर को निशा उर्फ राजू किन्नर की किन्नर समाज के ही कुछ सदस्यों ने हत्या (murder) कर दी थी. हत्या के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार (arrest) नहीं कर रही है. इसी वजह से कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते हुए अपनी मांग मनवाने के लिए उन्हें विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा. किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
हत्यारे शहर में खुलेआम घूम रहे, बना हुआ है जान का खतरा...
फोटो - http://v.duta.us/zVaSvQAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/cIbyDgAA