Vishvendra Singh बदल रहे 'परिपाटी', अनूठी पहल की हर ओर होने लगी चर्चा
भरतपुर।
गहलोत सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सरकार पर आर्थिक भार को देखते हुए एक अनूठी पहल की है। विश्वेन्द्र सिंह ने लंदन में होने वाले वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में शामिल होने के लिए लंदन नहीं जाने का फैसला लिया है। खुद पर्यटन मंत्री ने सरकार के आर्थिक संकट का हवाला देते हुए लन्दन नहीं जाने की बात कही है।
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का कहना है कि वह सरकार का वित्तीय भार नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि एक तरफ उनके विभाग के पर्यटन निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिले और दूसरी तरफ विभाग के मंत्री और अफसर सरकारी खर्चे पर विदेश दौरे करें यह सही नहीं है।...
फोटो - http://v.duta.us/8ja0xgAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/VHE4uAAA