अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेले का किया उद्घाटन
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में बृहस्पतिवार से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ हो गया। यहां 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस दौरान उन्होंने कई स्टॉल पर जाकर कारीगरों से उनके उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। उनके साथ वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी थे।
सुगमता के साथ व्यापार विषय पर आधारित मेला 18 नवंबर तक व्यापारी वर्ग के लिए खुला रहेगा। इसके बाद 19 से 27 नवंबर तक व्यापार मेला आम जनता के लिए चालू रहेगा। व्यापार मेले के इस संस्करण की थीम -कारोबार को आसान बनाना- है। यह थीम विश्व बैंक की कारोबार आसान बनाने के सूचकांक में विशिष्ट उपलब्धि से प्रेरित है।...
फोटो - http://v.duta.us/6ae94wAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/4wxW6AAA