अलवर जंक्शन पर जल्द लगेगा एस्केलेटर, जयपुर जोन के महानिदेशक ने निरीक्षण के दौरान की घोषणा
अलवर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर जोन के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश अलवर आए तो रेलवे ने जंक्शन के बाहर की तस्वीर को बदल दिया। जितना भी ट्रैफिक रोड के बाहर खड़ा मिलता है उसे हटा दिया गया। न कोई खोखा नजर आया न ठेला। महाप्रबंधक ने कहा कि यह तस्वीर हमेशा के लिए बदलेगी। ऐसा तभी होगा जब पीडब्ल्यूडी से रोड रेलवे के पास आएगी। फिलहाल इस रोड से यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना व अतिक्रमण हटना यातायात पुलिस व स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी है।
इसके अलावा प्लेटफॉर्म नम्बर दो व तीन की तरफ बेतरतीब अतिक्रमण व वाहनों से यात्रियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। इन सब व्यवस्थाओं को लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि वे जल्दी डीआरएम को भेंजेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।...
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/uFHNEgAA