अस्पताल में पड़े शव को नोंचते रहे कुत्ते, प्रबंधन बोला- वो तो लावारिस है, हमें क्या पता
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. घटना पूर्णिया के सदर अस्पताल की है जहां देर रात सदर अस्पताल में एक लावारिस महिला मरीज के शव को कुत्ते द्वारा नोंचा गया. प्रत्य़क्षदर्शी मरीजों का आरोप है कि रात में कुत्ता महिला के शव को नोंच रहा था इसकी सूचना भी उन्होंने अस्पताल प्रशासन को दी लेकिन कोई रिस्पांस नहीं लिया गया. मौके पर मौजूद दूसरे मरीज के परिजन मोहम्मद सादिक और इरफान ने कहा कि उनलोगों ने गिट्टी मारकर कुत्ता को भगाया भी इसके बाद उनलोगों ने इसकी सूचना इमरजेन्सी वार्ड में भी दिया लेकिन वहां से कोई नहीं आया. रात भर शव आइसोलेशन वार्ड के बरामदा पर ही पड़ा रहा. सुबह में गार्ड और स्वीपर ने आकर शव को वहां से हटाया....
फोटो - http://v.duta.us/DCsO1QAA
यहां पढें पूरी खबर- - http://v.duta.us/qiih7QAA